सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' का धमाकेदार ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और दर्शक सनी देओल के दमदार डायलॉग्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि, फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
पुराने और जोशीले अंदाज़ में दिखे सनी
ट्रेलर में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने जोशीले अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। सनी ने एक डायलॉग्स में कहा- फौजी के लिए बॉर्डर केवल नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं होती… यह डायलॉग्स दर्शकों के दिलों को छू गया है और देशभक्ति का जज़्बा जगा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर पहले 14 जनवरी को रिलीज़ होना था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसे एक दिन बाद रिलीज़ किया गया। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसके निर्माता टी-सीरीज़ के भूषण कुमार हैं।
ट्रेलर में अन्य कलाकारों की झलक
वहीं ट्रेलर में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। ये तीनों भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के अधिकारियों की भूमिका निभाते नजर आए हैं। ट्रेलर में सनी देओल के बाद सबसे अधिक फोकस वरुण धवन पर देखने को मिलता है, जबकि दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को तुलनात्मक रूप से कम स्क्रीन टाइम दिया गया है। देशभक्ति, एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के बीच पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है।
Comments (0)