जयपुर में आयोजित आर्मी डे के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक आतंक की सोच समाप्त नहीं होगी, तब तक भारत की शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर में विश्व ने भारत की सैन्य ताकत देखी
आर्मी डे के राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत ने सैन्य ताकत के साथ-साथ मानवीय मूल्यों और संतुलन का भी परिचय दिया। उन्होंने सेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, NDA में महिलाओं के प्रवेश और सेना के आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत 2047 तक भारतीय सेना को दुनिया की सबसे सशक्त ताकत बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
कोई नई दुकान नहीं खुलेगी
नई नीति में शराब दुकानों का रिजर्व प्राइस तय कर 20 प्रतिशत अधिक पर ई-नीलामी होगी।
Comments (0)