मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी ईएसबी) इस साल की परीक्षाओं में नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से सभी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र तैयार करने से लेकर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण तक का काम किया जाएगा। इसके तहत एआई चार प्रकार के डेटा का विश्लेषण कर ईएसबी को रिपोर्ट भेजेगा।
परीक्षार्थियों पर नजर
परीक्षार्थियों द्वारा हल किए गए सवालों पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, किसी विशेष शहर के परीक्षा केंद्रों की मांग का विश्लेषण कर फर्जी छात्रों को रोकने के लिए आंखों की पुतली (आइरिस) और फिंगर स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी।यह सब भर्ती परीक्षाओं की निगरानी प्रणाली को और मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है। इसके लिए तीन एजेंसियां मिलकर काम करेंगी
पहली एजेंसी ऑनलाइन परीक्षा कराएगी
दूसरी एजेंसी प्रश्नपत्र तैयार करेगी
तीसरी एजेंसी एआई के जरिए प्रत्येक अभ्यर्थी का डेटा एनालिसिस करेगी
बताया गया है कि ईएसबी इस साल 15 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिनमें 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है।
डेटा एनालिसिस कैसे होगा
एआई प्रत्येक अभ्यर्थी का डेटा एनालिसिस करेगा। इसमें देखा जाएगा कि अभ्यर्थी किस प्रश्न पर कितना समय लगा रहे हैं, प्रत्येक सवाल को हल करने का समय क्या है और कितनी देर अभ्यर्थी खाली बैठा रहा। अगर कोई अभ्यर्थी सिर्फ 15-20 मिनट में पूरे सवालों का जवाब देता है, तो एआई मंडल को रेड अलर्ट भेजेगा।ईएसबी हाईटेक सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग करेगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे। इससे परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले और खत्म होने के एक घंटे बाद तक की गतिविधियां लाइव देखी जा सकेंगी।
प्रश्नपत्र भी तैयार करेगा एआई
दूसरी एजेंसी एआई की मदद से प्रश्नबैंक तैयार करेगी। इसमें एक हजार सवालों का बैंक होगा। सॉफ़्टवेयर के माध्यम से परीक्षा के पांच मिनट पहले किसी भी परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार होंगे। इस प्रक्रिया में तीन अधिकारियों की निगरानी भी रहेगी।
लोकेशन के आधार पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण
मध्य प्रदेश के किस जिले के केंद्र के लिए अभ्यर्थियों की सबसे अधिक च्वाइस फिलिंग है, इसका विश्लेषण एआई करेगा। उम्मीदवार की लोकेशन और सीट उपलब्धता के आधार पर एआई परीक्षा केंद्र तय करेगा।
एआई के काम करने का तरीका
सवाल हल करने में लगने वाले समय की गणना करेगा
अभ्यर्थियों के बीच खास केंद्रों की मांग का विश्लेषण करेगा
परीक्षार्थियों का फोटो और चेहरे से मिलान करेगा
सवालों को हल करने में लगने वाले समय की निगरानी रखेगा
Comments (0)