भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित मध्यप्रदेश पंचायत सचिव महासम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने ग्राम पंचायत सचिवों के लिए कई बड़े ऐलान किए। इस अवसर पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत सचिवों की सेवा आयु सीमा अब 62 वर्ष कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 13 सितंबर 2023 से सातवें वेतनमान के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सचिवों को विशेष भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
संविलियन के लिए कमेटी का गठन
मुख्यमंत्री डॉ,मोहन यादव ने संविलियन प्रक्रिया के लिए कमेटी बनाने का ऐलान किया और कहा कि जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने सचिवों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कामों में जिला कैडर का गठन, सेवा शर्तों का सुधार, प्रशिक्षण, डिजिटल प्लेटफॉर्म और तकनीकी संसाधनों में लगातार सुधार किया जा रहा है।
पंचायत सचिवों की सराहना
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रदेश की पंचायत राज व्यवस्था मजबूत करों, अपने आप प्रदेश और देश मजबूत हो जाएंगे। यदि हम भगवान राम जी के काल को याद करेंगे तो भगवान राम जी के सारे असंभव से असंभव काम हनुमान जी करते थे, वो हमारे पंचायत सचिव कर रहे हैं।
Comments (0)