मध्य प्रदेश में ठंड का सितम लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि मंदसौर में पारा 2.5 डिग्री तक गिर गया, जो इस सर्दी सीजन का सबसे निचला स्तर है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में भी रात के समय तापमान में भारी गिरावट देखी गई। सुबह की ठंड इतनी तेज है कि लोग घर से निकलने में हिचकिचा रहे हैं।
मुख्य तापमान रिकॉर्ड-
- मंदसौर: न्यूनतम 2.5°C
- शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर और अन्य जिलों: 3°C से 7°C
- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन: रात का पारा गिरा, दिन में भी ठंडक बरकरार
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हुई और ट्रैफिक प्रभावित हुआ। कोल्ड वेव के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी और मैहर में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभाग में कोहरे का सबसे अधिक असर देखा जा रहा है। अगले 2–3 दिनों तक ठंड और तेज रहने की संभावना है। हालांकि, मौसम में कुछ राहत 19 जनवरी से आएगी, जब एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा। इसके चलते 20–21 जनवरी के बाद प्रदेश में बादल छाने और हल्की बारिश/मावठे की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट कम हो सकती है।
Comments (0)