गणतंत्र दिवस 2026 भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में ‘वंदे मातरम्’ की गौरवशाली 150 वर्षों को समर्पित होगा। इस वर्ष समारोह में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की प्रमुख भूमिका रहेगी। कार्यक्रम में ‘स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम्’ और ‘समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। परेड में कुल 18 मार्चिंग टुकड़ियां और 13 बैंड शामिल होंगे।
वायु सेनाओं के स्वदेशी उपकरण और हथियार भी प्रदर्शित किए जाएंगे
परेड के तुरंत बाद वायुसेना के फ्लाईपास्ट में राफेल, सुखोई-30, पी-8आई, सी-130, सी-295, मिग-29, अपाचे, एलसीएच, एएलएच और एमआई-17 जैसे विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे। परेड में थल, जल और वायु सेनाओं के स्वदेशी उपकरण और हथियार भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन होंगे।
छह राज्यों/विभागों की झांकियां प्रदर्शित होंगी
‘वंदे मातरम्’ थीम पर छह राज्यों/विभागों की झांकियां प्रदर्शित होंगी। समारोह की शुरुआत 100 सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा पारंपरिक युद्ध-संगीत के साथ होगी। भारतीय सेना का फेज्ड बैटल ऐरे फॉर्मेशन, भैरव दल, लद्दाख स्काउट्स, ड्रोन शक्ति, शक्तिबान और पशु दल (जांस्कर पोनी, बैक्ट्रियन ऊंट, श्वान) परेड का आकर्षण होंगे। बीटिंग रिट्रीट समारोह में सभी बैंड ‘वंदे मातरम्’ की धुन बजाएंगे और कर्तव्य पथ पर बड़ी स्क्रीन पर राष्ट्रगीत से जुड़े वीडियो प्रदर्शित होंगे।
परेड के निमंत्रणधारकों के लिए यात्रा निशुल्क रहेगी
26 जनवरी से पहले और बाद में देशभर के 126 शहरों में 234 स्थानों पर पैन इंडिया बैंड परफॉर्मेंस आयोजित की जाएगी। आमंत्रण पत्र, टिकट और पुष्प सज्जा भी इस थीम पर आधारित होंगे। दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से चलेगी और परेड के निमंत्रणधारकों के लिए यात्रा निशुल्क रहेगी।
एनसीसी और ‘माय भारत’ स्वयंसेवक मार्गदर्शन के लिए तैनात रहेंगे
एनसीसी और ‘माय भारत’ स्वयंसेवक मार्गदर्शन के लिए तैनात रहेंगे। परेड स्थल पर क्लॉक रूम, पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ट्रैफिक, पार्किंग और बैठने की जानकारी राष्ट्रपर्व पोर्टल और ऐप पर उपलब्ध होगी। देशभर से लगभग 10,000 विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें स्टार्टअप, नवाचार, रोजगार सृजन, स्वयं सहायता समूह और सरकारी योजनाओं के उत्कृष्ट योगदानकर्ता शामिल हैं।
इस वर्ष कुल 30 झांकियां परेड का हिस्सा होंगी, जो 17 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और 13 मंत्रालयों द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी। ‘वंदे मातरम्’ पर सांस्कृतिक महाप्रस्तुति में लगभग 2,500 कलाकार भाग लेंगे। अन्य प्रमुख कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता, वीर गाथा 5.0 के 100 छात्र विजेताओं का सम्मान, और लाल किला पर भारत पर्व (26–31 जनवरी) शामिल हैं।
Comments (0)