यूपी के बसंत कालीन गन्ना खेती करने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य की योगी सरकार के द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गन्ने की फसल में उड़द और मूंग की अंतरफसली खेती के लिए फ्री बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको बता दें कि, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा।
भूमि की उर्वरता में सुधार होगा
वहीं इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि यह योजना प्रदेश की योगी सरकार की कृषि उन्नयन नीति के तहत संचालित की जा रही है, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय के साथ-साथ भूमि की उर्वरता में भी सुधार होगा।
किसानों का चयन ऑनलाइन लाटरी से होगा
जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने आगे यह भी बताया कि इच्छुक किसान कृषि विभाग के दर्शन-2 पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बीज वितरण पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन के आधार पर किया जाएगा। यदि आवेदन निर्धारित लक्ष्य से अधिक हुए तो किसानों का चयन ऑनलाइन लाटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
Comments (0)