प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर निकल रहे हैं। इस दौरान वे रेलवे, सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन से हावड़ा–गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मालदा में आयोजित एक कार्यक्रम में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को रवाना करेंगे
शनिवार को दोपहर करीब 12:45 बजे पीएम मोदी मालदा पहुंचेंगे और मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को रवाना करेंगे। यह ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी, जिससे यात्रा समय लगभग 2.5 घंटे कम हो जाएगा। वर्तमान में इस रूट पर ट्रेन से यात्रा करने में करीब 18 घंटे लगते हैं। दोपहर करीब 1:45 बजे वे एक जनसभा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री असम के कालियाबोर जाएंगे
दौरे के दूसरे दिन, 18 जनवरी को प्रधानमंत्री असम के कालियाबोर जाएंगे, जहां वे 6,957 करोड़ रुपये की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य ट्रैफिक जाम को कम करना और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही पीएम मोदी दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों—डिब्रूगढ़ से गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या से रोहतक—को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
Comments (0)