लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। उनका यह दौरा भागीरथपुरा दूषित जल कांड से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना और समर्थन व्यक्त करने के लिए था। इंदौर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले इस हादसे से प्रभावित मरीजों और उनके परिवारों से मिलने का कार्यक्रम तय किया।
बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से की मुलाकात
राहुल गांधी बॉम्बे अस्पताल पहुंचे, जहां दूषित पानी पीने से बीमार हुए कई मरीज भर्ती हैं। उन्होंने करीब 15 मिनट अस्पताल में बिताए और एक-एक कर मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कमल नाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। सुरक्षा कारणों से कुछ वरिष्ठ नेताओं को अस्पताल के बाहर ही रोक दिया गया था।
भागीरथपुरा बस्ती में पैदल भ्रमण
अस्पताल के बाद राहुल गांधी सीधे भागीरथपुरा बस्ती पहुंचे। उन्होंने गाड़ियों का इस्तेमाल करने के बजाय संकरी गलियों में पैदल चलकर लोगों से संवाद किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं और दूषित जल से हुई परेशानियां उनके सामने रखीं। राहुल गांधी ने ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनीं और हालात की गंभीरता को समझा।
मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना
भागीरथपुरा में राहुल गांधी ने दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मृतक गीता बाई के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद वे जीवन माली के घर पहुंचे, जिनकी मौत भी दूषित जल के कारण हुई थी। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज को उचित मंच तक पहुंचाया जाएगा।
भीड़ की धक्का-मुक्की से हुए नाराज
बस्ती में राहुल गांधी की मौजूदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान भीड़ की धक्का-मुक्की के कारण कुछ देर के लिए अव्यवस्था की स्थिति बन गई, जिससे राहुल गांधी थोड़े नाराज भी नजर आए। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत जारी रखी और पूरे मामले पर संवेदनशीलता के साथ प्रतिक्रिया दी।
Comments (0)