भोपाल गैस कांड भले लोगों के लिए महज इतिहास हो। लेकिन इसका दर्द उनके अलावा कोई महसूस नहीं कर सकता जिसने वो तबाही का मंजर देखा है। भोपाल गैस त्रासदी की आज 38वीं बरसी है। इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सीएम शिवराज शामिल होंगे। कार्यक्रम में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुबह 10.30 बजे बरकतउल्ला भवन सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। धर्मगुरुओं द्वारा सभी धर्मों के ग्रंथों का पाठ किया जाएगा।
भोपाल गैस कांड एक अंतहीन त्रासदी की 38वीं बरसी पर आज दिल्ली के जंतर मंतर पर पीड़ित प्रदर्शन करेंगे। पीड़ित चौथी पीढ़ी तक अनुवांशिक विकलांगता का दर्द झेल रहे है। बड़ी संख्या में पीड़ित भोपाल से दिल्ली पहुंचे है। सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन पर होने वाली सुनवाई में अतिरिक्त मुआवजे और सही आंकड़े पेश करने को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़े- भोपाल गैस त्रासदी : विभीषिका के 38 साल
आपको बता दें कि 2 और 3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल में यूनियन कार्बाइड कारखाने से जहरीली मिथाइल आइसो सायनेट गैस रिसने से 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं इस हादसे में लाखों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। इसका असर आज भी दिखता है। जहरीली गैस के रिसाव के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमारियों का शिकार हो गए थे, जो बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त मुआवजे की लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं।
Comments (0)