CG NEWS : रायपुर। भीषण गर्मी के चलते कही आग लग रही है तो कही लोगो की मौत हो रही है। जिले में नौतपा का कहर लगातार जारी है, इसी बीच रायपुर यातायात पुलिस आरक्षक की संदिग्ध मौत हो गई है, आशंका है कि ज्यादा गर्मी के कारण आरक्षक की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि आरक्षक भागीरथी कंवर की तैनाती स्थल पर ही मौत हुई है, जो भनपुरी यातायात थाने में पदस्थ था इससे पहले 28 मई को गर्मी से पहली महिला मजदूर की मौत हुई थी। महिला मनेरगा के तहत अहिरी नर्सरी में काम करने गई थी। काम के दौरान ही उसे चक्कर आया और वो बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की पहचान भद्रा बाई (60 साल) निवासी अहिरी थाना नंदिनी के रूप में हुई है।
MP/CG
Comments (0)