देश में लोकसभा चुनाव होने को है, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के बीच एक वीडियो समाने आया है, जिसमें विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य नेताओं के लिए चाय बनाते दिख रहे हैं।
पूरा वीडियो कटनी जिले के खड़ौला ग्राम का है। यहां भाजपा नेताओं के साथ प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कटनी और पन्ना जिले के बॉर्डर में बने एक ढाबे में चाय की चुस्की लेकर अपनी थकान मिटाने के लिए रुके थे। तभी पूर्वमंत्री और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक खुद ढाबे के अंदर पहुंच गए। उन्होंने वहां वो अपने चुलबुले अंदाज में सभी के लिए चाय बनाने लगे।
ये नजारा देख खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित सभी नेता आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो देखा जा सकता है किस तरह विधायक संजय पाठक चाय बनाकर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे सहित अन्य लोगों को चाय की चुस्की दिलाते नजर आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो गई हैं। इसके लिए पार्टियों के नेता भी जगह-जगह बैठक के लिए निकले हुए हैं।
Comments (0)