मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ सत्ता में 163 सीटों के साथ जोरदार वापसी की है। इतने बहुमत के बाद भी शिवराज सरकार के 12 मंत्रियों की हार इस चुनाव में हुई है। जिसमें सबसे बड़ा नाम गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का है। जो दतिया सीट से 7742 वोटों से हार गए। नरोत्तम मिश्रा इतनी बड़ी हार के बाद अपने चिर-परिचित अंदाज में फिर नजर आए। उन्होंने इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया। दरअसल नरोत्तम मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नरोत्तम मिश्रा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में। कर्म पथ पर जो मिला, यह भी सही है, वह भी सही है। मैं लौटकर आउंगा यह वादा है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ सत्ता में 163 सीटों के साथ जोरदार वापसी की है। इतने बहुमत के बाद भी शिवराज सरकार के 12 मंत्रियों की हार इस चुनाव में हुई है।
Comments (0)