कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। पन्ना पुलिस ने उन्हें दमोह जिले के हटा स्थित पटेरिया आवास से हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ सोमवार को पन्ना के पवई में FIR दर्ज की गई थी। पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पन्ना में ‘पीएम की हत्या’ की बात कहकर बवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तक ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। पुलिस उन्हें लेकर पन्ना रवाना हो गई है।
राजा पटेरिया का बयान
राजा पटेरिया एक वीडियो में कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि 'मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो।
गृह मंत्री ने बयान जारी कर कहा था
मध्यप्रदेश पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ सोमवार को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा था कि शिकायत के बाद सोमवार दोपहर पन्ना जिले के पवई पुलिस थाने में पटेरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
कांग्रेस ने भी की कड़ी निंदा
पटेरिया का बयान आने के बाद देश में इसे लेकर चर्चा होने लगी है। विवादों से बचने के लिए कांग्रेस ने भी पटेरिया के बयान से बचने के लिए कड़ी निंदा की है। वहीं बीजेपी नेता इसका विरोध कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा पीएम दिलों में बसते
सीएम शिवराज ने कहा पीएम मोदी जनता के दिलों में बसते हैं। कांग्रेस के लोग उनसे मुकाबला नहीं कर पाते, इसलिए कांग्रेस के नेता मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं। ये विद्वेष की पराकाष्ठा है। FIR की जा रही है और कानून अपना काम करेगा।
Comments (0)