Indore airport: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता सोनू सूद बाबा महाकाल और महाकाल लोक के दर्शन करने के लिए आज इंदौर पहुंचे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने इंदौर शहर की खूब तारीफ की। इसके साथ ही कोविड के नए वैरिएंट आने से लोगों से सावधानी बरतने की अपील है। सोनू सूद ने कहा कि इंदौर आकर बहुत अच्छा लगता है। इसे खूबसूरत स्वच्छ शहर आप लोगों ने बना दिया, इंदौर मेरा घर रहा है। छुट्टियों में यहां आता रहता हूं, 56,सराफा, पलासिया मैंने देखा हुआ है और कोशिश करुंगा यहां दोबारा जा सकूँ।
सोनू सूद ने कोरोना संक्रमण काल में कई लोगों की मदद की है। सोनू सूद ने कहा कि कोई मदद की आवश्यकता हो नंबर वही पुराना है, कॉल कर सकते हैं। कोविड की पहली लहर में सोनू सूद ने अपनी खुद की प्रॉपर्टी को गिरवी रख कर महाराष्ट्र से लोगों को अपने घरों तक पहुंचाया था। तब से सोनू सूद लोगों के दिलों पर राज करने लगे हैं। सोनू फाउंडेशन के जरिए सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करते आ रहे हैं।
एक्टिंग करियर की बात करें तो सोनू सूद साल 1999 से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। हाल ही में वह फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। बॉलीवुड के अलावा सोनू साउथ में भी बेहद मशहूर हैं। वह अब तक कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। आखिरी बार वह चिरंजीवी और राम चरण के साथ फिल्म ‘आचार्य’ में नजर आए थे।
ये भी पढ़े- nasal vaccine: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को भारत सरकार से मिली मंजूरी
Comments (0)