रातापानी के एकांतवास में बीजेपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक के बाद अब मांडू में प्रशिक्षण वर्ग होने जा रहा है । जिसमें मिशन-2023 की तैयारियों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी लगातार दौरे कर रहे हैं। प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक, जिलाध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे। सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई और दिग्गज नेता ट्रेनिंग देंगे।
ये भी पढ़ें - कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को माँ का फर्ज बताया
मांडू में होने वाले बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में सामाजिक और राजनीतिक चुनौतियों पर मंथन किया जाएगा। मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के हाथ शिकस्त होने के बाद इस बार बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, लिहाजा कुछ दिन पहले रातापानी के एकांतवास में बीजेपी के कोर ग्रुप की बड़ी बैठक हुई थी तो अब मांडू में प्रशिक्षण वर्ग होने जा रहा है। बीजेपी ने चुनाव में 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी लगातार दौरे कर रहे हैं। पार्टी का बड़ा प्रशिक्षण वर्ग मांडू में 7 से 9 अक्टूबर तक तीन दिन चलेगा।
आपको बता दें कि, 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पिछले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है। कमलनाथ खोई सत्ता पाने के लिए संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत कर रहे हैं। कमलनाथ भोपाल से लेकर जिलों में जाकर बैठकें कर रहे हैं। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि, कांग्रेस की ताकत को देखते हुए बीजेपी डरी हुई है।
मप्र में मिशन-2023 फतह करने के लिए अगले साल चुनाव होना हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी है। अब देखना होगा बीजेपी अपने प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं को कितना प्रशिक्षित कर पाती है।
Comments (0)