CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। आज रायपुर के राजभवन में सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली। मोहन मरकाम इस मौके पर जोधपुर सूट पहनकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे थे। बता दें, मोहन मरकाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री के अलावा ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई विधायक मौजूद थे। शपथ लेने के बाद मरकाम ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्रियों से आशीर्वाद लिया। मरकाम को आदिम जाति कल्याण विभाग सौंपने की चर्चा चल रही है।Read More: रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किया जा रहा जन जागरूकता अभियान ‘हैलो जिन्दगी’
Comments (0)