एमपी में आज डायल 100 के ड्राइवर अब हड़ताल करने जा रहे है। PHQ के बाहर डायल 100 के ड्राइवर धरना प्रदर्शन करेंगे। डायल 100 के ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि बीते 8 साल से सैलरी नहीं बढ़ी है। इसके साथ ही उनकी और भी कई समस्याएं है जिनकी तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
8 साल से उनकी सैलरी नहीं बढ़ी
PHQ के बाहर डायल 100 के कर्मचारी धरना देंगे, दरअसल डायल 100 के कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 8 साल से उनकी सैलरी नहीं बढ़ी है। डायल 100 वाहन का दुर्घटना बीमा नही होने से भी नाराज है वाहन चालक। डायल 100 का बीमा भी नहीं है, जिससे एक्सीडेंट के बाद मुआवजा मिल सके, उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता है, पीएफ भी जमा नहीं होता है, ईएसआईसी की सुविधा भी नहीं मिलती है, कभी काम से हटा देने से संकट बना रहता है। इस बात की शिकायत उन्होंने लगातार कई बार सरकार और प्रशासन से की लेकिन कोई हल नहीं निकला है इसके चलते अब वह सोमवार से पुलिस मुख्यालय के सामने ही विरोध जताएगे।Read More: चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस, कमलनाथ निवास पर आज जारी रहेगा बैठकों का दौर
Comments (0)