मध्य प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 3 दिनों से प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से नदी नाले पूरी तरह से उफान पर है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में अलर्ट
मौमस विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आगर, शाजापुर, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, धार और खगोन में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम और ग्वालियर-चम्बल अंचल के साथ इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलो में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढे़- छिंदवाड़ा में बीजेपी के नेता भरेंगे हुंकार, आज प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे रोड शो
वहीं भारी बारिश की चेतावनी के बीच प्रशासन अलर्ट हो गया है। सभी जिलों के कलेक्टर ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। अति बारिश की संभावना वाले जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
Comments (0)