भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने आज यानी की रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक जीतकर खाता खोलने वाली निशानेबाज मनु भाकर को रविवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत से भारत की अनगिनत बेटियों को प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत की बेटी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपकी जीत भारत की अनगिनत बेटियों को प्रेरित करेगी।’’
Comments (0)