Bhopal News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को नीलबड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 215 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां पहुंचे और कन्यापूजन कर भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय के साथ-साथ जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
इस क्षेत्र में 91 करोड़ रुपये की केरवा ग्रामीण पेयजल योजना का काम शुरू करने सहित अन्य विकास कार्य शुरू होंगे। इससे इलाके के 76 गांवों को सीधा लाभ होगा। इन विकास परियोजनाओं से नीलबड़ की 1.5 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनवरी से विशेष अभियान संचालित कर आवासहीन लोगों को रहने के लिए जमीन दी जाएगी। आज दबंग लोगों से मुक्त करवाई गई भूमि गरीबों को देने का यज्ञ नीलबड़ से प्रारंभ हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि गांव में जिनके पास रहने के लिए भूखंड नहीं है उन्हें 4 जनवरी, 2023 से प्रारंभ अभियान में प्राप्त आवेदनों के आधार पर नि:शुल्क रहने का पट्टा प्रदान किया जाएगा।
नीलबड़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना में रिक्त भूमि निर्धन वर्ग को आवंटित की जाएगी। हुजूर क्षेत्र भी इससे लाभान्वित होगा। शहरी क्षेत्र में जो जहां रहे रहे हैं और जो पुराने कब्जाधारी हैं, उनको पक्का मकान बनाकर देने की योजना प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलबड़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। वो लोग जो सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे, दादागिरी और गुंडागर्दी करते थे, उनसे छु़ड़वाई जमीन पर अब गरीबों के मकान बनेंगे। इन व्यक्तियों ने एक या दो एकड़ नहीं हजारों एकड़ जमीन दबा रखी थी। दुर्भाग्य यह है कि पूर्व सरकार के लोग उन्हें प्रोत्साहित करते थे।

बुरी नजर डालने वालोंं के घरों पर चलेगा बुलडोजर
बहन, बेटी को गलत नजर से देखने वाले, दुराचार करने वाले केवल जेल नहीं जायेंगे, बल्कि उनके घरों पर बुलडोजर भी चलेगा। 4 जनवरी को मैं अभियान शुरू कर रहा हूं। मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में गरीबों को फ्री में रहने की जमीन का पट्टा देकर जमीन दी जाएगी। जनता को अपने अधिकारों के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया और उसके अंतर्गत भोपाल के हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों में भी शिविर लगाकर नए 37 हजार हितग्राहियों के नाम जोड़े।
आज हुजूर क्षेत्र में हुए शिलान्यास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुजूर क्षेत्र के लिए 215 करोड़ लागत की परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में 91 करोड़ केरवा ग्रामीण पेय जल परियोजना, 60 करोड़ प्रधानमंत्री आवास, 40 करोड़ नीलबड़ से बड़झिरी तक 4 लेन सड़क निर्माण और 24 करोड़ अन्य सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं। इसी तरह 91 करोड़ की केरवा ग्रामीण पेयजल परियोजना में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत हुजूर के 76 गावों में हर-घर 'नल से जल' पहुंचाने का लक्ष्य है।
केरवा योजना में भोपाल नगर निगम की सीमा से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लगभग एक लाख लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करवाने की पहल की गई है। योजना के अंतर्गत 942 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के जल शोधन संयंत्र का निर्माण केरवा बांध के पास किया जाएगा। कुल 14 उच्चस्तरीय टंकियों के माध्यम से लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा इस क्षेत्र में 40 करोड़ की लागत से नीलबड़ से बड़झिरी तक 4 - लेन सड़क का निर्माण होगा।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान का नीलबड़ चौराहे पर आत्मीय स्वागत किया गया। मंच पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का ऐसे ग्राम जहां पेयजल योजना आएगी, वहां के निवासियों ने एक विशाल पुष्प हार से स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज नीलबड़ क्षेत्र में गरीबों के आवास के लिए भूमि पूजन कर इस तारीख को ऐतिहासिक बना दिया।
भोपाल नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत गरीब और आवासहीन लोगों के लिए लगभग 60 करोड़ की लागत से घर बनाए जायेंगे। कुल 40 एकड़ जमीन भू माफिया के अतिक्रमण से भोपाल जिला प्रशासन ने मुक्त करवाई थी। इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग 100 करोड़ है। कलखेडा तहसील, हुज़ूर में भोपाल जिला प्रशासन ने 40 एकड़ भूमि को भूमाफिया से मुक्त करवाया था। भूमाफिया इसरार खान, प्रताप राजवंश, श्याम सिरोनिया के विरुद्ध थाना रातीबड़ जिला भोपाल में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर भूमाफियाओं को जेल भेजने की कार्यवाही भी की गई थी। ये सभी 5 माह तक जेल में रहे। Read more- Madhya pradesh: प्रदेश में फिर से पंचायत चुनाव
Comments (0)