ग्वालियर, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने महाराज बाड़ा पर प्रेस बिल्डिंग में बन रहे इंडस्ट्रियल म्यूजियम, डिजिटल म्यूजियम और पुराने नगर निगम बिल्डिंग के जीर्णोद्धार परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटल म्यूजियम के ऊपर बनी छत पर रेस्टोरेंट खोले जाने के लिए कहा गया।
निगमायुक्त ने स्मार्ट सिटी, निगम व कंपनी के अफसरों से कहा कि प्रेस बिल्डिंग के जीर्णोद्धार व इंडस्ट्रियल म्यूजियम के निर्माण को तेजी से करें और जो भी डेट लाइन दी गई है उसमें हर हाल में काम पूरा करें। साथ ही ठेकेदार से कहा कि जिस हिस्से में कार्य पूरा हो चुका है उसे डस्ट फ्री करके म्यूजियम के रेनोवेशन कार्य करने वाली कंपनी को दिया जाए, ताकि म्यूजियम का कार्य भी समय सीमा में पूर्ण हो सके।
उन्होंने प्रेस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल का निरीक्षण कर इस तल पर प्रस्तावित रेस्टोरेंट के लिए कार्य योजना बनाने और पुराने नगर निगम बिल्डिंग के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण कर बिल्डिंग में जो भी कक्ष खाली रहना शेष रह गए हैं उन्हें निगम के साथ समन्वय कर तुरंत खाली कराए जाने के लिए कहा गया।
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने महाराज बाड़ा पर प्रेस बिल्डिंग में बन रहे इंडस्ट्रियल म्यूजियम, डिजिटल म्यूजियम और पुराने नगर निगम बिल्डिंग के जीर्णोद्धार परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
Comments (0)