मध्य प्रदेश के खरगोन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बोतल फैक्ट्री में प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक युवती ने पानी समझकर एसिड पी लिया। युवती के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि फैक्ट्री में शराब की बोतलों की एसिड से सफाई की जाती है। इसके बाद शराब पैकिंग के लिए दूसरी फैक्ट्री में भेजी जाती है। हालांकि, प्रशासन इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अभी भी युवती की हालत गंभीर
बोतल फैक्ट्री में युवती ने जैसे ही पानी की जगह एसिड पिया तो जोर से शोर मचाने लगी। जिसके बाद पता चला कि युवती ने शराब की बोतलों को धोने वाले एसिड को पी लिया है। जिसे आनन-फानन में मौजूद लोगों ने गंभीर अवस्था में बड़वाह के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को और ज्यादा बिगड़ता देख परिजनों ने बड़वाह के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।काम के दौरान फैक्ट्री में लगी प्यास
पूरा मामला खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर बलवाड़ा थाना क्षेत्र के काटकूट फाटे पर स्थित एक फैक्टरी का बताया जा रहा है। जहां शराब की बोतलों की सफाई तेजाब से की जाती है। यहां करीब 200 मजदूर काम करते हैं। जगतपुरा के रहने वाली युवती रिंकू को फैक्ट्री में काम के दौरान प्यास लगी। उसने पास में काम कर रही मजदूर महिला से पानी मांगा जिस पर उस महिला ने बोतल उठाकर दे दी। बता दें कि पीड़ित महिला पिछले चार साल से इस फैक्ट्री में काम कर रही है। जहां उसे 200 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलती है।Written By: Sanjana Maurya
Read More: प्रियंका गांधी के बयानों पर मंत्री सारंग का पलटवार...
Comments (0)