CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना का काम जारी है। शुरुआती रुझानों में कई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच बहुत नजदीकी मुकाबला दिखाई दे रहा है। वहीं रुझानों में कांग्रेसी दिग्गजों के इलाके दुर्ग जिले में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पाटन सीट में सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी भी पाटन से ही चुनावी मैदान में हैं। जहां चाचा-भतीजे के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी टेशन, कई सीटों में बीजेपी चल रही आगे....
वैशलीनगर में भाजपा आगे वहीं वैशाली नगर में कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर को 3197 और रिकेश सेन को 5392 वोट मिले हैं। भाजपा 2195 से आगे चल रही है। दुर्ग शहर में कांग्रेस के अरुण वोरा को 2671 और बीजेपी के गजेंद्र यादव 6739 को मिले हैं। भाजपा 4068 वोट से आगे चल रही है। वहीं अहिवारा विधानसभा में भाजपा के डोमनलाल कोरसेवाड़ा को 6522 और कांग्रेस के निर्मल कोसरे को 3111 मिले हैं। भाजपा 3411 मतों से आगे चल रही है। गैलरीRead More: CG NEWS : राजधानी में 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू,चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल ....
Comments (0)