मध्यप्रदेश के गुना के भानपुरा में कच्ची और जहरीली अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं का बड़ा कारनामा सामने आया है। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे जहाँ शराब माफियाओं ने जमीन के अंदर टंकीयों को गढ़ाकर जमीन में कच्ची शराब को छुपाकर रखा था। वहीं इस कच्ची शराब को निकालने के लिए हेडपंप लगा रखा था। जैसे ही पुलिस ने भानपुरा में कच्ची शराब माफियाओ के ठिकानों पर दबिश दी तो मौके पर कच्ची शराब बनाने का 6 हजार लीटर लहान जप्त किया। जैसे ही पुलिस ने मौके पर हैंडपंप चलाया तो उसमें से शराब निकलने लगी और ये देखकर उनके होश उड़ गए। जमीन के अंदर टंकियां गाड़ कर उस में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर छुपाई गई थी। आरोपी माफिया हैंडपंप से कच्ची शराब निकालकर इसकी सप्लाई किया करते थे। कार्यवाही के दौरान पुलिस से बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की।
हैंडपंप चलाया तो पानी की जगह शराब निकली
फिलहाल पुलिस ने ये मामला दर्ज कर लिया है। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले माफियाओ के खिलाफ गुना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने दबीश दी और हैंडपंप चलाया तो पानी की जगह शराब निकली। भानपुरा में जमीन के अंदर टिंकियों में छुपाकर हैंडपंप से कच्ची शराब निकालते थे। पुलिस ने कार्रवाई कर 6 लोगों पर केस दर्ज किया।
ये भी पढ़े- सीएम शिवराज ने महाकाल लोक के लोकार्पण पर कहा, हर तरफ आनंद है, उत्सव है, उल्लास है
प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त कर दें
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ही प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालातों पर बैठक की थी। पुलिस अफसरों को चेताया- प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त कर दें। ड्रग्स या अवैध शराब बिकी तो एसपी जिम्मेदार होंगे। प्रदेश में कहीं भी हुक्का लाउंज न चले। वहीं इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम भी शुरू होगी। उन्होंने डीजीपी, आईजी, एसपी और कलेक्टरों से कहा कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस है। अपने भी लोग छांट लें, जो गड़बड़ कर रहे हैं। इंदौर में मुझे शिकायत मिली है। किसी ने गलत काम किया तो उसे छोडूंगा नहीं। जरूरत पड़ी तो EOW के छापे भी पड़ेंगे।
Comments (0)