500 करोड़ फॉरेक्स ट्रेडिंग मामले में पुलिस ने फरार एक आरोपी को जबलपुर से किया गिरफ्तार। फर्जी एप्लीकेशन वेबसाइट बनाकर फॉरेक्स ट्रेडिंग ने कई लोगों को अपना शिकार बना कर दिया सर ठगी की वारदात को अंजाम। पकड़े गए आरोपी से एक करोड रुपए कीमत की लग्जरी कार बरामद हुई। ठगी के पैसे से बदमाश महंगी लग्जरी कार में घूम रहा था।
दरअसल पिछले दिनों विजय नगर पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग 500 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में प्रकरण दर्ज किया था। मामले में पूर्व में मुख्य आरोपी अतुल नेतनराव और उसकी पत्नी पारुल नेतन राव मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। आरोपी के भाई अतुल की तलाश में पुलिस जुटी थी जहां अतुल को जबलपुर से आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी किए गए पैसे से लग्जरी कार में ऐसो आराम की जिंदगी बिता रहा था।
ये भी पढ़े- मुरैना में पटाखा विस्फोट के बाद नगर निगम अलर्ट, पटाखा मार्केट में होगी फायर फाइटर की टीम तैनात
पुलिस ने एक करोड रुपए की बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार बरामद की है। वहीं गिरोह का एक अन्य साथी दिल्ली में रहने वाला अरविंद सेट फिलहाल फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपियों द्वारा फर्जी वेबसाइट एप्लीकेशन बनाकर फॉरेस्ट ट्रेडिंग कर कई विदेशी नागरिकों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था। लगभग 500 करोड़ से भी ज्यादा के घोटाले की पुलिस को जानकारी मिली थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातो की भी जांच की की जा रही है बड़ी संख्या में आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांजैक्शन की जानकारी पुलिस को लगी है।
Comments (0)