bhopal: शहर में बिना अनुमति और नियमों की अनदेखी करते हुए चलाई जा रही मांस विक्रय की दुकानों के खिलाफ नगर निगम की ओर से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए निगम की ओर से पूरा प्लान तैयार किया गया है। मांस विक्रय की दुकानों के खिलाफ आज से कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार से शुरू हो रहा यह अभियान 6 जनवरी तक चलेगा।
जोन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कार्रवाई की जाएगी
इसके तहत अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जोन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कार्रवाई की जाएगी। विशेष अभियान में नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सक्सेना के अलावा स्वास्थ्य शाखा और अतिक्रमण शाखा का अमला भी शामिल रहेगा।इन जगहों पर होगी निगम की कार्रवाई
7 दिसंबर जोन 1 और 20
13 दिसंबर जोन 12 और 13
16 दिसंबर जोन 3 और 4
20 दिसंबर जोन 2, 5 और 21
23 दिसंबर जोन 6 और 8
27 दिसंबर जोन 7 और 10
30 दिसंबर जोन 9 और 11
3 जनवरी जोन 14 और 15
6 जनवरी जोन 16, 17, 18 और 19
Comments (0)