लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा, वहीं एमपी में कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस की टोलियां घर-घर तक मुद्दों को पहुंचाएगी। चुनाव के लिए पार्टी ने अपने मुद्दे तैयार कर लिए है। कांग्रेस का महिला, युवा, किसान, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग पर खास फोकस है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लाक इकाइयों के साथ अनुषांगिक संगठनों को समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा है। टोलियों का दायित्व पार्टी द्वारा उठाए गए विषयों पर आमजन से संवाद करना है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा, वहीं एमपी में कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस की टोलियां घर-घर तक मुद्दों को पहुंचाएगी।
Comments (0)