लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है, मध्यप्रदेश बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा छोड़ दी है। अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा जेपी नड्डा को भेजा है।
सीधी से चाह रहे थे टिकट
जानकारी के मुताबिक, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने सीधी लोकसभा सीट से डॉ. राजेश मिश्रा को टिकट दिया है। टिकट नहीं मिलने और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के चलते पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर भाजपा से इस्तीफा देने का ऐलान किया है इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की बात भी कही है। प्रेस वार्ता के दौरान अजय प्रताप ने केंद्र सरकार पर सीधी का विकास रोकने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने भाजपा के विकास के नारे को खोखला बताया।
Comments (0)