नकुलनाथ की शिकायत के बाद इलेक्शन कमिशन ने बड़ा फैसले लेते हुए लोकसभा छिंदवाड़ा के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने काउंटिंग के लिए तीन केंद्रीय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। श्री डीपी चौहान, श्री दुशमंता कुमार बेहरा,मुनीर उल इस्लाम को केंद्रीय प्रेक्षक बनाया गया है। 125 सौसर, 126 छिंदवाड़ा में श्री डीपी चौहान; 122 जुन्नारदेव, 123 अमरवाड़ा के लिए श्री दुशमंता कुमार बेहरा; तथा 124 चौराई, 127 परासिया, 128 पांढुर्णा के लिए मुनीर उल इस्लाम को केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। नकुलनाथ ने की थी छिंदवाड़ा कलेक्टर की इलेक्शन कमीशन से शिकायत। छिंदवाड़ा कलेक्टर पर लगाए थे मतगणना में गड़बड़ी के आरोप।
नकुलनाथ की शिकायत के बाद इलेक्शन कमिशन ने बड़ा फैसले लेते हुए लोकसभा छिंदवाड़ा के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं।
Comments (0)