BJP अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य का एक बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि, एमपी की शिवराज सरकार 100 करोड़ रुपए की लागत से सागर में संत रविदास जी का मंदिर बनने जा रहा है। संत रविदास जी के मंदिर का भूमि पूजन 12 अगस्त को किया जाएगा। वहीं 25 जुलाई से पांच स्थानों में एक साथ यह यात्रा शुरू हो रही।
यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे
बीजेपी नेता लालसिंह आर्य ने आगे कहा कि, इस यात्रा के माध्यम से संत रविदास जी के विचारों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। एक यात्रा शिवपुर से निकलेगी। सागर पहुंचने से पहले 9 जिले से यात्रा को पूरा करेंगे। उन्होंने आगे बताया है कि, सिंगरौली से एक यात्रा निकल रही है। इस यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। नीमच की यात्रा में लाल सिंह आर्य और मंत्री उषा ठाकुर रहेगी। वहीं बालाघाट की यात्रा में मंत्री भूपेंद्र सिंह शुभारंभ करेंगे । मांडव और धार में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजवर्गीय इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
पूरे प्रदेश में 18 दिन तक चलेगी यह यात्रा
उन्होंने इस दौरान यह भी बताया है कि, पूरे प्रदेश में 18 दिन तक चलेगी यह यात्रा। यह यात्रा राज्य के 46 जिलों से होकर पहुंचेगी सागर। 240 से ज्यादा जनसंवाद कार्यक्रम यात्रा के दौरान किए जाएंगे। वहीं 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास जी के मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे। 53 हजार गांव से एक मुट्ठी मिट्टी संग्रह की जाएगी।
Comments (0)