winter session: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखेंगे। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। प्रश्नोत्तर के बाद पत्रों को पटल पर रखा जाएगा। वित्त मंत्री महालेखा परीक्षक की प्रथक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन को पटल पर रखेंगे। सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह सहकारिता संपरीक्षित वित्तीय पत्रक पटल पर रखेंगे।
विपक्ष के मुद्दें
वहीं विपक्ष कई मुद्दों को लेकर अपनी ओर ध्यानाकर्षण करेगा। बिजली बिल की अवैध वसूली, सीमेंट कंपनी द्वारा अनियमित तरीक़े से खुदाई करना, बरगी को पूर्ण तरह तहसील का दर्जा न देना, गांधी मेडिकल कॉलेज में 4 मरीजों की मौत होना समेत कई आवेदनों की भी आज विधानसभा में पेश किया जाएगा। कई मंत्री विभाग संबंधित विधेयक भी अध्यक्ष के सामने पेश करेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव आ सकता
बता दें कि सदन में आज अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है। कांग्रेस ने 51 बिंदुओं को अविश्वास प्रस्ताव के आरोप पत्र में शामिल किया है। इन बिंदुओं को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाए है। पूरक पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी, अस्पतालों में आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, प्रदेश में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव, आगजनी की घटनाओं को रोकने में सरकार विफल, जहरीली शराब से मौत की घटनाएं बढ़ी जैसे कई आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं। विधवाओं को पेंशन न देने को लेकर भी चर्चा होगी।
विधायकों ने 1,632 प्रश्न पूछे
बता दें कि 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने 1,632 प्रश्न पूछे हैं। जिसमें से 713 ऑनलाइन प्रश्न पूछे गए हैं। इसके अलावा 16 अशासकीय संकल्प, 5 स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं। ये भी पढ़े- Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर
Comments (0)