मप्र के बालाघाट जिले में एक छात्र में पढ़ने की लगन और जुनून ऐसा कि खराब सड़के और लंबी दूरी के बाद भी पढ़ाई के प्रति रुचि कम नहीं हुई। बालाघाट जिले के सुरवाही गांव का रहने वाले छात्र ललित कोडापे घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता है। कक्षा 6वीं में पढ़ने वाला ललित कडोपे जब घोड़े पर सवार होकर सड़कों से गुजरता है तो लोग उसे देखकर ना सिर्फ हैरान हो जाते है बल्कि उसके जज्बे की तारीफ भी करते है।
दरअसल ललित कोडापे परसवाडा तहसील के सुरवाही गांव का रहने वाला है और उनका घर जंगल में बसा हुआ है। ललित वहां अपने नाना-नानी के साथ रहता है। रोजाना ललित अपनी स्कूल की तैयारी में जुट जाता है और घोड़े को नहलाता है। फिर स्वंय भी स्कूल जाने के लिए तैयार होता है और फिर घोडे़ पर सवार होकर स्कूल जाता है। ललित पिछले कुछ महिने से इसी तरह रोज घोडे़ पर सवार होकर स्कूल जाता है।
ये भी पढ़े- भारत जोड़ो यात्रा में पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ शामिल हुई प्रियंका गांधी
घर से स्कूल की दूरी 4 किमी है पहले वो साईकिल से ही स्कूल जाता था, लेकिन रास्ता खराब होने की वजह से उसकी साईकिल कई बार खराब हो जाती थी। जिसकी वजह से परेशान हो चुका था। बारिश की वजह से भी वो स्कूल नहीं जा पाता था। ऐसे परिस्थिति में ललित ने अपने नाना के घर रखे घोडे़ को अपना साधन बनाया और धीरे-धीरे घुड़सवारी सीखी। अब ललित रोजाना घोडे़ पर सवार होकर शाही अंदाज में स्कूल जाता है।
Comments (0)