CG NEWS : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से एक तरफ शहर तप रहा है तो दूसरे तरफ राजधानी में एक के बाद एक आग लगने का सिलसिला जारी है, कल जहाँ गद्दे की फैक्टरी में आग लगी है तो आज भानपुरी में टिंबर मिल में लगी भीषण आग, लकड़ी मिल होने के कारण तेजी से भड़क रही आग टिंबर यार्ड और गोदाम होने से आग फैलने का खतरा का आशंका है। आस -पास के स्थानीय लोगों ने दमकल को दी सूचना, दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे दमकल कर्मी।
Comments (0)