CG NEWS : जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर हाई स्कूल मैदान रेत, गिट्टी माफिया का भंडारण केंद्र बना हुआ है। इस पर न खनिज विभाग की नजर है।और ना ही किसी अधिकारी का जबकि एसडीएम कार्यालय के पास लगा हुआ है इससे साफ जाहिर है की बड़े माफियों को किसी प्रकार का डर नही है। और जिम्मेदारो के संरक्षण में अवैध भंडारण हो रहा है,इस मैदान को जांजगीर जिला मुख्यालय का धरोहर माना जाता है। यहां खेल के अलावा और बहुत से कार्यक्रम किया जाता है,जिससे छोटे छोटे बच्चो को खेलने में और मॉर्निंग वॉक में आते है उन्हे बहुत परेशानियों का सामना किया जाता है। अभी हाल में ही राज्य सरकार के योजनाओं को लेकर राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में खेल किया गया था जिसमे जिले के बहुत से खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया था, और अच्छे ढंग से खेल किया गया था, मुख्यालय के मेन रोड में स्थित यह हाई स्कूल का मैदान पूरे जिले में चर्चित है, हर रोज शाम को नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है, और शराब की बोतलों को मैदान में फोड़ कर फेक दिया जाता है।
MP/CG
Comments (0)