मौसम विभाग ने एक बार फिर 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में शीतलहर पड़ेगी वहीं इनमें से 8 जिलों में कोल्ड डे होगा और 5 जिलों में कोल्डवे का ज्यादा खतरा होगा। कंपकंपाने वाली ठंड पड़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कई जिलों में कोहरा भी जा सकता है।
उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पूरे मध्यप्रदेश का मौसम बदला हुआ है। प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि इनमें से 8 जिलों में कोल्ड डे होगा, वहीं 5 जिलों में कोल्ड वे का ज्यादा खतरा रहेगा। कंपकपाने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को 14 जिलों में शीतलहर चलेगी। इनमें से खंडवा, खरगोन, मऊगंज, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, पन्ना, टीकमगढ़, ग्वालियर, रीवा और शहडोल जिले शामिल हैं। इनके अलावा मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, निवाड़ी, पन्ना, मऊगंज, टीकमगढ़ और शिवपुरी तक घना कोहरा छा सकता है। मौसम वैज्ञानिक कहते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण मौसम इन दिनों बदला हुआ है। अगले सप्ताह और भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण पूरे मध्यप्रदेश का मौसम बदला हुआ है। प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि इनमें से 8 जिलों में कोल्ड डे होगा, वहीं 5 जिलों में कोल्ड वे का ज्यादा खतरा रहेगा। कंपकपाने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
Comments (0)