ग्वालियर, रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) की लैब में गैस रिसाव हो गया। घटना शाम की है। लेकिन हादसा गंभीर होने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। गैस का रिसाव डीआरडीई इकाई के मुख्य कैंपस में स्थित लैब से हुआ। उस वक्त वहां स्टाफ भी था। बदबू फैली तो ईकाई में खलबली मच गई। शुरू में यह समझ में नहीं आया कि किस गैस का रिसाव कहां से हो रहा है। इसलिए स्टाफ बाहर खुले में निकल आया। मास्क और सुरक्षा उपकरणों से लैस टीम गैस रिसाव के प्वाइंट की तलाश में जुटी। कुछ देर की सर्चिंग में पता चला कि क्लोरीन सिलेंडर लीक होने की वजह से गैस का रिसाव हो रहा था।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) की लैब में गैस रिसाव हो गया। घटना शाम की है। लेकिन हादसा गंभीर होने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।
Comments (0)