सीएम शिवराज ने कहा, आज का दिन हम सबके लिए बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री मोदी जी का आशीर्वाद मध्यप्रदेश को मिल रहा है। साढे चार लाख गरीब आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों में गृह प्रवेश करेंगे। रंगोली बनाई जा रही हैं, दीपक जलाए जाएंगे, नारियल फोड़कर ग्रह प्रवेश किया जाएगा। ऐसे मेरे सभी भाई-बहनों का हम गृह प्रवेश करवाएंगे और प्रधानमंत्री जी सीधे उस गृह प्रवेश के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और उनके आशीर्वचन भी इस अवसर पर पूरे प्रदेश को सुनने को मिलेंगे।
हर गांव में गृह प्रवेश का कार्यक्रम धूमधाम के साथ किया जाएगा
व्यापक कार्यक्रम हो रहा है, मैं सतना जा रहा हूं वहां से कार्यक्रम से जुड़ूगा, वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी वर्चुअली जुड़ेंगे जहां-जहां मकान बने हैं वहां हर गांव में गृह प्रवेश का कार्यक्रम धूमधाम के साथ किया जाएगा। सारे जनप्रतिनिधि, मंत्री गण सब अलग-अलग स्थानों से भाग ले रहे हैं। आज का दिन दीपावली का दिन है, आज से दीपावली प्रारंभ हो गई है और इस शुभ दिन में लोग अपने घरों में जाएंगे सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, दिवाली पर दो घंटे की चला सकेंगे पटाखे
मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनतेरस पर यानी कि आज मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे। मोदी जी शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 4.51 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। पीएम मोदी इस मौके पर उपस्थित जनसभा को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में अब तक करीब 38 लाख मकान स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से करीब 29 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
Comments (0)