Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में अब इजाफा हो रहा है। प्रदेश में कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री टी इस सिंहदेव ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। वहीं प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
मॉकड्रिल कराया जाए
बता दें प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि, जीवन दाईं उपकरणों के चलाने का मॉकड्रिल कराया जाए। बताया गया कि 27 दिसंबर को एक साथ मॉकड्रिल कर पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी दवाई, कीट का 3 महीने का स्टॉक करने का भी निर्देश जारी किया गया है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए ये कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थय विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में कोरोना का 1 मरीज मिला है। जिसकी जानकारी विभाग ने ट्वीट कर दी है।
ये भी पढ़े- Pushkar Singh Dhami: सीएम धामी ने पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. अटल जी की जयंती पर उन्हें नमन किया
चौथी लहर को लेकर जागरुक किया जाएगा
बता दें कि मुख्यमंत्री हाट बजार क्लीनिक में अब ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को कोरोना की चौथी लहर को लेकर जागरुक किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की हाट बाजार क्लीनिक योजना को ग्रामीण काफी उपयोगी मान रहे हैं।
Comments (0)