सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में 16 अक्टूबर को होने वाले नवीन एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम के सिलसिले में बैठक ली। केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारीमंत्री तुलसी सिलावट, प्रधुम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए।
ग्वालियर के विकास को नए पंख लग रहे हैं
सीएम ने एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मंथन किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि ग्वालियर के विकास को नए पंख लग रहे हैं। एक के बाद एक अनेकों सौगाते केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आदरणीय तोमर जी आदरणीय सिंधिया जी दिलवा रहे हैं और राज्य सरकार भी अपनी तरफ से कसर नहीं छोड़ रही।
सिंधिया जी के विशेष प्रयासों से लाभ पूरे देश को मिल रहा है
केंद्र और राज्य सरकार डबल इंजन की सरकार मिलकर अनेकों सौगाते ग्वालियर को दे रही है।सीएम ने कहा कि पिछले दिनों माननीय नितिन गडकरी जी आए थे तब एलिवेटेड रोड सहित अनेक सौगातें ग्वालियर मध्य प्रदेश को मिली थी। अब प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सिंधिया जी के विशेष प्रयासों से लाभ पूरे देश को मिल रहा है, लेकिन ग्वालियर को बहुत बड़ी सौगात अत्याधुनिक एयरपोर्ट लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला है। उसके शिलान्यास के कार्यक्रम में देश के यशस्वी गृह मंत्री श्रीमान अमित शाह जी पधार रहे हैं। यह ग्वालियर के लिए सौभाग्य का फल है और शिलान्यास के कार्यक्रम में ग्वालियर की जनता और ग्वालियर चंबल अंचल की जनता बड़ी संख्या में पधारे। उस पल के साक्षी बने और ग्वालियर के विकास के विकास को अपनी आंखों से देखें।
ये भी पढ़े- महाकाल लोक के उद्घाटन के मौके पर 20 हजार मंदिरों में जलेंगे दीपक
मेला ग्राउंड में एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
सीएम ने कहा कि 16 अक्टूबर को मेला ग्राउंड में एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम के संबंध में हम लोगों ने यहां चर्चा की है व्यवस्था बाटी है। अब जनता देखेगी कि ग्वालियर मध्य प्रदेश कैसे आगे बढ़ रहा है। आज उसी संबंध में बैठक में चर्चा की हुई अद्भुत और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, इस विकास को ऐतिहासिक पल बनाने काम में हम सब जुटे हुए है।
Comments (0)