स्वच्छता में पिछले 5 सालों से नंबर वन का खिताब हासिल कर चुका इंदौर शहर अब वर्षा जल को सहेजने के मामले में भी नंबर वन बनकर आगे आ रहा है, नगर निगम द्वारा रेनवाटर हार्वेस्टिंग अभियान के अंतर्गत 1 लाख घरों की छतों पर इस सिस्टम को लगाने का लक्ष्य रखा गया है, तो वहीं अब इंदौर के लोग हैं जल संरक्षण के इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे।
धार्मिक व व्यवसायिक संस्थान भी शामिल थे
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जल शक्ति अभियान के तहत इंदौर नगर निगम ने भी भूजल संरक्षण अभियान को अपने स्तर पर शुरू किया था, इस अभियान के तहत नगर निगम ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को 1 लाख घरो पर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें निजी भवन, शासकीय भवन, रहवासी सोसायटी, औद्योगिक क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक व व्यवसायिक संस्थान भी शामिल थे।
बूथ स्तर पर चर्चाएं की गई थी
भू जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर नगर निगम के द्वारा प्रभावी कदम उठाते हुए आमजन को भी इस अभियान से जुड़ने को लेकर बूथ स्तर पर चर्चाएं की गई थी, वहीं नगर निगम द्वारा शुरू किए गए, इस अभियान को इंदौर की जनता ने भी हाथों हाथ लिया और बड़ी संख्या में शहरवासियों ने इस सिस्टम को अपने घरों में लगाने पर दिलचस्पी दिखाई थी, जिसका नतीजा यह रहा कि नगर निगम अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बड़ा और अब जल्द ही इंदौर देश का नंबर वन शहर बनेगा जहां सबसे ज्यादा घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है।
ये भी पढ़े- भोपाल : बाबा पुरुषोत्तमानन्द महाराज ने ली तीन दिन की भूमि में समाधि, हजारों भक्त पहुंचे
गौरतलब है कि नगर निगम के द्वारा भोजन संरक्षण के तहत कई का वायदा इंदौर शहर में की गई हैं, जिसमें तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त करना, ड्रेनेज लाइन को व्यवस्थित करना और वैकल्पिक जलस्रोत को फिर से पुनर्जीवित करना जैसे काम शामिल है इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा लोगों का सम्मान भी सृष्टि पत्र देकर किया गया है जिन्होंने इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
Comments (0)