दिवाली से पहले GST की टीम ने मध्यप्रदेश के कई पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान टीम ने 22 जिलों के 61 पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने कार्रवाई की। इस छापेमारी में 35 से 40 करोड़ रूपए की टैक्स चोरी पकड़ी। छापे मारी में करीबन 61 व्यापारियों के 160 व्यावसायिक ठिकानों पर टीम ने छापा मारा है। इस कार्रवाई के दौरान GST की टीम ने 6 करोड़ कराए जमा किये। बता दें कि टीम ने डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कर टैक्स चोरी पकड़ी। लगातार टैक्स चोरी की खबरे मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
ये भी पढ़े- भिंड़ में बदमाशों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
बता दें कि इसके पहले हाल ही में स्टेट इसके GST की टीम ने जबलपुर में छापेमारी की। ये कार्रवाई जबलपुर के मुकादम गंज पटाखा मार्केट और ग्रीन सिटी पटाखा मार्केट में किया गया। जहां एक साथ 16 व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा गया। कई ऐसे व्यापारियों का पता चला है जिन्होंने लाखों रुपए की टैक्स चोरी की है। अभी जांच में कुल कितने टैक्स की चोरी की गई है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं।
Comments (0)