मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तीन जगहों के नाम बदल दिए हैं। राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया था। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राजपत्र में इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम परिवर्तित कर कुण्डेश्वर धाम कर दिया गया है। वहीं सतना जिले के कूंची ग्राम का नाम बदलकर चंदनगढ़ कर दिया गया। इसके अलावा रामपुर बाघेलान तहसील के ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना राजस्व विभाग के द्वारा प्रकाशित कर दी गई है।
पहले भी कई जगहों के नाम बदले गए
बता दें कि कुड़िया का नाम बदलने के लिए 1 जनवरी 2024 को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया था। माही कुंडम ग्राम का नाम बदलने का प्रस्ताव 7 दिसंबर 2022 से लंबित था। हालांकि प्रदेश में यह पहली बार नहीं है, जब शहरों और गांव के नाम बदले गए हो। इससे पहले भी कई जगहों के नाम बदले गए हैं। जिसको लेकर सियासत भी हुई है। खासकर उर्दू नाम जब जब बदले गए हैं, तब राजनीति बयानबाजी देखने को मिली है।
Comments (0)