मालवा निमाड़ की 22 आदिवासी सीटों पर दोनों ही दलों की नजर थी। पिछले विधानसभा चुनाव में इन आदिवासी सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त ली थी, इस बार टक्कर बराबरी की रही, 22 में 11 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीते जबकि दस सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं। रतलाम जिले की सैलाना सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार ने जीत दर्ज कराई है।
खरगोन जिले में पिछले चुनाव में भाजपा खाता नहीं खोल पाई थी। इस बार भी इस जिले की आदिवासी सीट भीकनगांव पर कांग्रेस की झूमा सोलंकी, भगवानपुरा सीट से केदार डावर चुनाव जीत गए । धार जिले की गंधवानी, कुक्षी सीट पर कांग्रेस आगे रही, जबकि मनावर, धरमपुरी में भाजपा उम्मीदवार ने पहले बढ़त बनाई,लेकिन बाद में मनावर सीट से हीराअलावा चुनाव जीत गए। खंडवा जिले की हरसूद, पंधाना सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई, जबकि नेपानगर में भी भाजपा की मंजू दादू ने जीत दर्ज कराई है। सेंधवा सीट पर जयस के मोंटू सोलंकी चुनाव जीत गए। जयस प्रमुख हीरा अलावा 708 वोटों से चुनाव जीत गए। राजपुर की सीट से भी पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन कम अंतर से चुनाव जीते।
मालवा निमाड़ की 22 आदिवासी सीटों पर दोनों ही दलों की नजर थी। पिछले विधानसभा चुनाव में इन आदिवासी सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त ली थी, इस बार टक्कर बराबरी की रही, 22 में 11 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीते जबकि दस सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं। रतलाम जिले की सैलाना सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार ने जीत दर्ज कराई है।
Comments (0)