मध्य प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत के लिए राहत भरी खबर है। उनकी सदस्य्ता समाप्त करने वाली याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया है। उमंग सिंघार ने उनकी सदस्यता शून्य करने के लिए अर्जी लगाई थी। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे निरस्त कर दिया। दरअसल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दल बदल कानून के तहत याचिका लगाकर उनकी सदस्यता शून्य करने की मांग की थी। इस पर विधानसभा अध्यक्ष अर्जी निरस्त करते हुए कहा कि रामनिवास रावत ने 8 जुलाई को विधानसभा पद से खुद ही त्यागपत्र दिया था। इसलिए प्रकरण को समाप्त कर अर्जी को खारिज किया जाता है।
मध्य प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत के लिए राहत भरी खबर है। उनकी सदस्य्ता समाप्त करने वाली याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया है।
Comments (0)