बाबा महाकाल की नगरी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने आज एंट्री कर ली है। उज्जैन में राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। राहुल की यात्रा बुरहानपुर,खंडवा, खरगोन और इंदौर से होते हुए आज उज्जैन पहुंच गई है। बता दें कि आज से पहले भी राहुल दो बार उज्जैन आ चुके हैं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद ले चुके हैं, लेकिन इस बार उनका उद्देश्य अलग है। भारत जोड़ो यात्रा ने ठीक सुबह साढ़े सात बजे बाबा महाकालेश्वर नगरी उज्जैन अवंतिका में प्रवेश किया। यात्रा इंदौर-उज्जैन मार्ग से होते हुए दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुई और सबसे पहले यात्रा सुबह 7.45 बजे चाय के विश्राम के लिए एक ढाबे पर रुकी।
दोपहर 1 बजे भोजन करने के बाद यात्रा इंदौर-उज्जैन मार्ग से होते हुए तपोभूमि जैन मुनि के मंदिर में 02 बजे आशीर्वाद लेगी। जहां से दोपहर 02:50 बजे महाकालेश्वर के दर्शन कर शाम 4 बजे आगर रोड सामाजिक न्याय परिसर में राहुल जनसभा के लिए पहुंचेंगे। शाम 5:50 बजे जनसभा स्थल से ग्राम सुवासरा यात्रा पैदल जाएंगी। रात्रि विश्राम कर अगले दिन 30 नवंबर को गांव सुवासरा से गांव नजरपुर तक पैदल यात्रा शुरू होगी। 30 नवंबर तक यात्रा उज्जैन जिले की सीमा में रहेगी और 31 को सुबह आगर जिले में प्रवेश करेगी।
ये भी पढ़े- सीएम बघेल का बीजेपी पर निशाना, बोले – बीजेपी बलात्कारी के साथ खड़ी हैं
आपको बता दें कि मंगलवार को यात्रा का 82 वां दिन है। अभी तक 35 जिलों और 6 राज्यों का सफर भारत जोड़ो यात्रा सफर तय कर चुकी है। राहुल सहित अन्य यात्री 1248 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। मध्य प्रदेश में यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर जिले के बाद उज्जैन जिले में जा चुकी है।
Comments (0)