मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की आज पांचवां दिन है। तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार है। विधानसभा में बजट पर चर्चा होगी। विपक्ष, सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वहीं सरकार भी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है।
सरकार को घेरने की तैयारी
सदन में आज 62 याचिकाएं, दो ध्यानाकर्षण लगाए गए। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शहर एवं ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 पेश करेंगे। 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर मतदान, 2025-26 के बजट पर विभागवार सदन में चर्चा होगी। विपक्ष मऊगंज, मंडला और इंदौर के मामलों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर ध्यान आकर्षण करेंगे। सरकार ने भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने की तैयारी कर ली है।
Comments (0)