मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बोरवेल में गिरा मासूम तन्मय जिंदगी की जंग हार गया है। जिले के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे 8 साल के तन्मय साहू को नहीं बचाया जा सका। इस बुरी खबर से गांव सहित पूरे जिले के लोग स्तब्ध है। लोगों को तन्मय के बचने की पूरी उम्मीद थी। वहीं डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है। इस घटना पर सीएम शिवराज भी अपनी नजर बनाए हुए थे। वो लगातार इसके संबंध में जानकारी ले रहे थे। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया।
तन्मय तक पहुंचने में सफलता हासिल नहीं हुई
बता दें कि एमपी के बैतूल जिले के मांडवी गांव का मासूम तन्मय बोरवेल में फंसा हुआ था। रेसक्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहा लेकिन टीम को तन्मय तक पहुंचने में सफलता हासिल नहीं हुई। 45 फीट तक खुदाई करने के बाद 10 फीट की होरिजेंटल टनल बनाकर तन्मय तक पहुंचने की कोशिश की गई पर हार्डरॉक्स के चलते इसमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इस पूरे ऑपरेशन में SDRF, NDRF की टीमें विशेषज्ञों के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने में लगे हुए थे। मौके पर बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल और हरदा का प्रशासनिक अमला भी जुटा रहा। अधिकारियों की चिंता तब बढ़ी जब लंबे समय से तन्मय ने कोई रिस्पांस नहीं दिया, हालांकि स्थिति के मद्देनजर एंबुलेंस, मेडिकल टीम, लाइफ सेफ्टी इक्विपमेंट्स के साथ पूरी टीम तैयार रही। तन्मय के दोस्त और स्कूल के बच्चे और ग्रामीण भी लगातार प्रार्थना कर रहे थे। तन्मय के दोस्त उसकी सलामती के लिए गायत्री मंत्र का जाप भी कर रहे थे।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, अत्यंत दुखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासो के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा, दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
Comments (0)