विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा ने लगभग दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर राज्य में इतिहास रच दिया। मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी हार-जीत के बाद आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसने का दौर जारी है। ऐसे में अब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि, कभी-कभी कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते हुए देश का विरोध करने लगती है। कांग्रेस को इस पर एक बार विचार करना चाहिए क्योंकि देशहित में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए। दुर्भाग्य से विपक्ष परिपक्व नहीं है, हारने के बाद यही होता है कि कांग्रेस या तो EVM पर आरोप लगाती है या प्रशासन पर आरोप लगाती है।
विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा ने लगभग दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर राज्य में इतिहास रच दिया। मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी हार-जीत के बाद आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसने का दौर जारी है।
Comments (0)