तीन साल बाद उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले के पहले इंदौर में 25 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो ट्रेन के संचालन की तैयारी की जा रही है। गांधी नगर मेट्रो स्टेशन से खजराना रिंग रोड तक के काम को पूरा करने पर फोकस है। इसके अलावा एयरपोर्ट से गांधी नगर डिपो तक के ट्रेक को भी जोड़ा जा सकता है,ताकि सिंहस्थ में ने वाले भक्तों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल सके।
उज्जैन मे डेढ़ माह तक लगने वाले सिंहस्थ मेले मे शामिल होने वाले ज्यादातर भक्त इंदौर होकर उज्जैन जाते है। अनुमान है कि मेला अवधि में इंदौर मे 80 हजार से ज्यादा भक्त आ सकते है। तब ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए मेट्रो के संचालन की योजना बनाई है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पिछले साल चार किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का ट्रायल रन था।
इस साल रेडिसन चौराहे तक के ट्रायल रन की तैयारी हो रही है। सिंहस्थ से पहले खजराना रिंग रोड तक का काम पूरा कर मेट्रो के नियमित संचालन को लेकर चर्चा हुई है। डिपो से रिंग रोड तक के आठ मेट्रो स्टेशनों का काम भी पूरा करने को कहा गया है।
Comments (0)